egungun-society-of-africa-called-real-ghost

नई दिल्ली : पश्चिमी आफ्रीका में बेनिन नाम का एक छोटा सा देश है. यह देश अपनी मान्यताओं और रिवाजों के लिए जाना जाता है. इस देश में जादू-टोना, काला जादू जिसे वुडू भी कहा जाता हैं काफी प्रसिद्ध है. इसी देश में इगुनगुन नाम की एक रहस्यमयी सोसाइटी भी रहती है. इस सोसाइटी के सदस्यों को जिंदा भूत कहा जाता है और यहाँ के लोग इन जिंदा भूतों से खौफ खाते हैं.

ऐसा माना जाता है की इगुनगुन सोसाइटी के लोग जादू-टोना करने में पारंगत होते हैं और ये किसी को भी अपने वश में कर लेते हैं. इस देश के निवासियों में इगुनगुन को लेकर काफी डर रहता है. ऐसा माना जाता है की जो भी इन जिंदा भूतों को एकबार भी छू लेता है उनकी मौत हो जाती है. इसी डर की वजह से यहाँ के लोग इगुनगुन से डर कर रहते हैं.

इगुनगुन लबादा ओढ़ने के साथ ढेर सारे रंग-बिरंगे कपड़े भी पहनते हैं। ये अपने चेहरे को ढंके रहते हैं, ताकि इनकी पहचान छुपी रहे। इगुनगुन का मुख्य काम होता है, गांव वालों के आपसी विवादों में फैसला सुनाना। माना जाता है कि इन पर मृत पूर्वज ‘आते’ हैं और इनके माध्यम से अपनी राय देते हैं। इसलिए इगुनगुन का फैसला ईश्वर का संदेश और अंतिम माना जाता है।

इगुनगुन अपने आप में रहस्यों से भरे होते हैं. यहाँ के निवासी इगुनगुन से दूर ही रहने में अपनी भलाई समझते हैं लेकिन कभी भूलवश भी अगर इन लोगों का आमना-सामना इगुनगुन से हो जाता हैं तो ये लोग दहशत में आ जाते हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here