duplicate-version-of-honey-singh-and-pakistani-singer-honey-king-sings-dhinchak-pooja

नई दिल्ली : सेल्फी मैंने ले ली आज वाला गाना तो आपने सुना होगा. इस गाने के पीछे धिनचैक पूजा का हाथ है. जहाँ इस गाने ने धिनचैक पूजा को पूरे इंडिया में फेमस कर दिया है वहीँ कुछ लोग तो इस गाने को झेल ही नहीं पा रहे हैं. लेकिन अब आपको ये बात जानकार थोड़ी राहत मिलेगी कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी लोग ऐसे ही एक खुराफाती सिंगर की आवाज़ को बर्दाश्त करने के लिए मजबूर है.

दरअसल भारत में धिनचैक पूजा के पॉप्युलर होने के बाद अब पाकिस्तान में भी एक सिंगर ने जन्म ले लिया है जो बिल्कुल धिनचैक पूजा के नक़्शे कदम पर चल रहा है बस फर्क सिर्फ इतना है कि ये सिंगर एक लड़का है.

पाकिस्तानी सिंगर हनी किंग, ने ‘ढिंचैंक आइटम’ की भी नकल कर ली, लेकिन अपने अंदाज में। हनी किंग ने 25 जून 2017 को यूट्यूब पर अपने अंदाज में गाया ढिंचैक पूजा का गाना ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ अपलोड किया, जिसे खबर लिखे जाने तक महज 6 हजार 459 लोगों ने देखा था। यानी म्यूजिक लवर्स एक और सदमा बर्दाश्त करने के लिए तैयार मालूम नहीं होते हैं।

हनी किंग ने अपनी गाने में ढिंचैक पूजा की तस्वीरों का इस्तेमाल कर उन्हें अजीब ढंग से क्रेडिट दी है।
उधर ढिंचैक पूजा का ऑरिजनल वर्जन सेल्फी ‘मैंने ले ली आज’ को यूट्यूब पर अब तक करीब 2 करोड़ लोग देख चुके हैं। ढिंचैक के गानों ने संगीत की दुनिया में कई बहसें छेड़ दी हैं, जिनका कोई सिर-पैर नहीं हैं!

धिनचैक पूजा के गाने जहाँ कुछ लोगों को वाहियात लगते हैं वहीँ पर कुछ लोगों के लिए ये गाने किसी प्रेरणा से कम नहीं होते हैं. इसी का नतीजा है कि अब पाकिस्तान में भी धिनचैक पूजा के मेल वर्जन ने जन्म ले लिया है हालाकि इस मेल वर्जन की लोकप्रियता पूजा जितनी नहीं है लेकिन पाकिस्तान के हिसाब से हनी किंग को काफी लोकप्रियता मिल चुकी है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here