country where you find way to heaven

चीन के बारे में बाकी देशों का मानना है कि यह रहस्यों का देश है जहाँ पर आपको जगह जगह ऐसे छुपे हुए राज़ मिल जाएंगे जिनके बारे में कल्पना कर पाना भी आपके लिए काफी मुश्किल होगा. आपको बता दें कि चीन में तियानमेन माउंटेन नामक एक स्थान है जहाँ जिसे लोग स्वर्ग का दरवाज़ा मानते हैं.

आपको बता दें कि इस स्थान पर देश विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं. दरअसल 1518 मीटर ऊंचे इस पहाड़ पर दुनिया की सबसे ऊंची एक गुफा है। जिसे ही स्वर्ग का दरवाजा कहा गया है। इसे स्वर्ग का दरवाज़ा कहने के पीछे कई राज़ छिपे हुए हैं. लोगों की मान्यता है कि जो यहाँ पर एक बार भी आ जाता है उसे स्वर्ग में स्थान मिल जाता है.

जानकारी के मुताबिक 253 ईस्वी में पहाड़ का कुछ हिस्सा टूट गया, जिसके बाद अचानक इस गुफा का निर्माण हुआ था। हर रोज टूरिस्ट यहां जाने के लिए सडक़ और रोप-वे का उपयोग भी करते हैं। दुनिया का सबसे लंबा 24459 फीट और ऊंचाई पर बने इस रोप-वे का नाम गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। यहीं नहीं रोप-वे और सडक़ों से उतरने के बाद लोग 999 सीढिय़ां चढक़र गुफा तक पहुंचते हैं।

जानकारी के मुताबिक ये 999 स्टेप एक सुप्रीम नंबर है और सम्राट का प्रतीक है। वहीं, इस गुफा के बारे में ये भी कहा जाता है कि यहां पर काफी खजाने छुपे हुए हैं। लेकिन इसे ढूंढऩे की कोशिश भी कई लोगों ने की, लेकिन अभी तक सभी लोग नाकाम रह हैं। कुछ भी हो लेकिन ये जगह है बेहद खूबसूरत।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here