UPA के शासन कल में आधा दर्जन सर्जिकल स्ट्राइक करवा चुके पूर्व प्रधानमंत्री ने BJP के सर्जिकल स्ट्राइक को चुनावी प्रचार में भुनाने पर नाराज होकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने PM मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि UPA शासन काल में भी कई सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. लेकिन हमने कभी भी उसका चुनावी प्रचार में इस्तेमाल नहीं किया.


सर्जिकल स्ट्राइक पर चुनावी रैलियों में अपनी पीठ थपथपाने वाली मोदी सरकार हमला बोलते हुए पूर्वप्रधानमंत्री ने कहा हमले के बारे में ठोस खुफिया सूचनाओं को भी नजरअंदाज किया गया. इसके अलावा एक आतंकवादी संगठन की वीडियो चेतावनी पर भी मोदी सरकार ने आंखें मूंदे रखी थी.

 

सेना के एक पूर्व अधिकारी ने भी बताया है कि UPA यानी मनमोहन सिंह सरकार के वक्त कहाँ कहा सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.

  • 19 जून 2008 को पूंछ में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बना कर पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी
  • 30 अगस्त 2011 को दूसरी बार नीलम नदी के किनारे शारदा सेक्टर के पास
  • तीसरी बार 6 जनवरी 2013 सावन पत्रा चेकपोस्ट के पास
  • चौथी बार नज़ापीर इलाके में 27-28 जुलाई 2013 में
  • पाँचवींबार 6 अगस्त 2013 में ही वापस नीलम वैली में
  • 14 जनवरी 2014 में आखिरी बार यानी छठी बार अज्ञात ठिकाने पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी
Adv from Sponsors