cm-yogi-keshav-prasad-resigns

नई दिल्ली: आपको बता दें कि आज उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति चुनाव समाप्त होने के बाद से ही खत्म होने के बाद इस बात की अटकलें शुरू हो गई थी कि दोनों नेता लोकसभा से अपना इस्तीफा कब दे लेकिन अब साफ हो चुका है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज लोकसभा से अपना इस्तीफा देंगे।

दरअसल, इन नेताओं को पद पर बिठाने के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी कि 6 माह में प्रदेश के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य बनाना जरूरी है। इस बीच समाजवादी पार्टी और बसपा के कई MLA पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

इन इस्तीफों के कारण खाली हुए एमएलसी पदों पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री और दो मंत्री पर्चा दाखिल कर विधान परिषद के सदस्य हो गए। इन नेताओं में से दो योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य लोक सभा के सदस्य रहे हैं। अब इन दोनों को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा।

दरअसल दोनों नेता मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के पूर्व लोकसभा के सदस्य रहे हैं। सीएम और डिप्टी सीएम का पद ग्रहण करने के बाद इन दोनों नेताओं को विधानसभा अथवा विधान परिषद में से किसी एक सदन का सदस्य 6 महीने के भीतर होना नियम के मुताबिक जरूरी था।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here