नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जेल से रिहा होने के बाद एक के बाद एक फिल्म साइन करने के बाद फिल्म के शूटिंग में व्यस्त हैं. संजय दत्त की ज़िंदगी पर बन रही बायोपिक ने खूब चर्चा बटोर है. लेकिन अब लगता है संजय के जीवन में फिर से भूकंप आने वाला है.

दरअसल संजय दत्त को 1993 बम धमाकों के दौरन उन्हें गैर कानूनी हथियार AK-56 राइफल रखने के लिए आर्म्स एक्ट के तहत 5 साल जेल की सज़ा पाए हुए थे. बता दें संजय दत्त ने अपनी सजा महाराष्ट्र के यरवाडा सेंट्रल जेल में काटी. जहां से उन्हें फरवरी 2016 में अच्छे व्यवहार के वजह से जल्द रिहा कर दिया गया था. लेकिन अब इनकी रिहाई पर मुंबई हाई कोर्ट ने सवाल उठाए हैं.

अदालत ने पूछा है कि किस बिनाह पर संजय दत्त को जल्द रिहा किया गया महाराष्ट्र सरकार इसका सही सही जवाब दे.

बता दें कि जज आर एम सावंत और साधना जाधव ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए संजय दत्त को जल्दी रिहा किए जाने पर सवाल उठाया है और महाराष्ट्र सरकार को एक हलफ़नामे के तहत ये बताने के लिए कहा है कि ‘किन मानकों’ से ‘अच्छा व्यवहार’ तय किया जाता है.

दरअसल संजय दत्त को आधे से ज़्यादा समय पैरोल मिलने को लेकर जेल प्रशासन पर बड़े सवाल पहले भी उठाए जा चुके हैं और अदालत ने अपनी सुनवाई के दौरान कहा है कि जब संजय आधे से ज़्यादा समय जेल से बाहर थे तो जेल प्रशासन को उनके व्यवहार का पता कैसे चला?

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here