bihar-band

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में हुई यौन शोषण की घटना के विरोध में वामपंथी पार्टियों ने आज ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है. यह विरोध मुजफ्फरपुर बालिका दुष्कर्म कांड तथा प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ है. बिहार बंद का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. आरा, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा में वाम दलों के समर्थको ने ट्रेन रोक रखा है तो कई जगहों पर सड़क यातायात भी पूरी तरह से बंद है. दुकानदार और आम लोगों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह गया है.

आज बिहार बंद समर्थकों ने शेखपुरा में हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. बंद समर्थकों में वामपंथी दल राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता  हैं.  सभी मिलकर बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाय हाय के नारे लगा रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्मंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने बिहार बंद का विरोध किया है.

बिहार बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को राजधानी के कई स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया. बिहार बंद का असर देखते हुए राज्य में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस लोगों से शांति की अपील भी कर रही है. लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं.

इस मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने मीडिया द्वारा बच्चियों के इंटरव्यू लेने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि बच्चियों की तस्वीर नहीं दिखाई जाएंगी. इसके अलावा कोर्ट ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग, बिहार और केंद्र सरकार, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने उनसे विस्तृत जवाब मांगा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here