बीएमडब्ल्यू-1 सीरीज को सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया. इसकी कीमत 20.90 लाख रुपये से 29.90 लाख रुपये के बीच है. बीएमडब्ल्यू-1 सीरीज पेट्रोल (बीएमडब्ल्यू 11 एसआई ) और डीजल मॉडल (बीएमडब्ल्यू 118डी, 118 डी स्पोर्ट्स व 118डी स्पोर्ट्स प्लस) में उपलब्ध है.
tendulkar
लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में लग्जरी कॉम्पैक्ट कार सेक्शन में कदम रखते हुए एक नई सीरीज पेश की. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस कार को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 20.90 लाख रुपये से 29.90 लाख रुपये के बीच है. बीएमडब्ल्यू-1 सीरीज पेट्रोल (बीएमडब्ल्यू 11 एसआई ) और डीजल मॉडल (बीएमडब्ल्यू 118डी, 118 डी स्पोर्ट्स व 118डी स्पोर्ट्स प्लस) में उपलब्ध है. तेंदुलकर के साथ रेस कार ड्राइवर अरमान इब्राहिम भी स्टेज पर नजर आए. तेंदुलकर द्वारा पेश की गई नई बीएमडब्ल्यू कारों का मैनुफैक्चर, कंपनी के चेन्नई प्लांट में किया जाएगा. कंपनी अपने चेन्नई कारखाने में इस साल के अंत तक निवेश बढ़ाकर 390 करोड़ रुपये करेगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here