nisan-1
तकनीक की दुनिया में स्मार्टवॉच पर कंपनियां काफी तेजी से काम कर रही हैं. सैमसंग और क्वालकॉम के बाद कार बनाने वाली कंपनी निसान ने भी स्मार्टवॉच बाजार में उतारी है, जो कार के साथ-साथ चालक की सेहत पर भी नजर रखती है. परंपरागत स्मार्टवॉच की तरह दिखने वाली निसान निस्मो चालक के दिल की धड़कन, तापमान और शरीर से जुड़ी दूसरी गतिविधियों पर निगरानी रखने में सक्षम है. साथ ही यह स्मार्टवॉच कार की औसत रफ्तार और ईंधन खपत पर नजर रखने में भी चालक की मदद करती है. विशेषज्ञों का कहना है कि कार में कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम हो सकता है. दरअसल, अब कार निर्माताओं का जोर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर है. निसान ने इस मामले में बाजी मार ली है और दोनों को एक साथ मिला लिया है. निस्मो वॉच को कार में मौजूद कंप्यूटर सिस्टम से जोड़ा जा सकता है, ताकि कार के टेलीमैट्रिक्स और परफॉर्मेंस डेटा पर नजर रखी जा सके. साथ ही निस्मो का इस्तेमाल करने वाले इस गैजेट के जरिये निसान से संदेश हासिल कर सकते हैं. माना जा रहा है कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स फर्मों की तुलना में कार कनेक्टेड घड़ियां ज़्यादा फायदेमंद हो सकती हैं. इसकी खास विशेषता यह है कि यह सर्दी के दिनों में भी कार में बैठने से पहले ही कार को गर्म रखेगा. निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार में पहले ही चालक को मोबाइल फोन के जरिये कनेक्ट होने की सुविधा मौजूद है और कंपनी की अगली पीढ़ी की घड़ियों में यह सुविधा उपलब्ध रहेगी. कंपनी की योजना आनेवाले दिनों में ऐसी घड़ियां बनाने की है, जो चालक की थकान, उसके ध्यान के स्तर, भावनाओं और हाइड्रेशन स्तर का पता लगा सकेंगी. निस्मो तीन रंगों में मिल सकती है और इसकी बैटरी एक हफ्ते तक चल सकती है. इसे स्क्रीन पर लगे दो बटनों से नियंत्रित किया जा सकता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here