zero-nजीरोएन एक मैग्नेटिक बॉल है, जो 3डी स्पेस में तैरता रहता है. इसमें इंफ्रा-रेड कैमरा, मैग्नेटिक लेविटेटर, मोटर कंट्रोलर और दो प्रोजेक्टर का यूज किया गया है. यूजर्स 3डी स्पेस में कहीं भी बॉल को घुमा सकते हैं. वैसे मैग्नेटिक बॉल ख़ुद भी घूम सकता है, वर्चुअल ऑब्जेक्ट्स से ख़ुद को कनेक्ट कर सकता है. अगर आप दो अन्य वृत्ताकार चीजों को यहां प्लेस करते हैं, तो ऐसे में मैग्नेटिक बॉल का मूवमेंट्स प्लैनेटरी मोशन में बदल जाएगा. जीरोएन को 3डी कैमरा के रूप में इस्तेमाल कर वर्चुअल आर्किटेक्चरल मॉडल्स तैयार किया जा सकता है.
पेरीफोवियल डिस्प्ले
आपके सिर के मूवमेंट्स को ट्रैक कर रिलेवेंट्स इनफॉर्मेशन को आप तक पहुंचाता है. माइक्रोसॉफ्ट काईनेक्ट, डिटेक्शन सॉफ्टवेयर और चार बड़े स्क्रीन के सहारे रियल टाइम इनफॉर्मेशन को ट्रैक करता है. जैसे ही आपकी आंखें किसी स्क्रीन की तरफ़ मुड़ेंगी, वह स्क्रीन ब्राइट हो जाएगी, जबकि दूसरी स्क्रीन की लाइट कम हो जाएगी.
pari कोई नया इनफॉर्मेशन आते ही यह डिवाइस व्हाइट पॉप-अप विंडो में उसे दिखाएगा. जब आप उस इनफोर्मेशन को देखकर किसी दूसरी स्क्रीन की ओर घूमेंगे, पॉप-अप धीरे-धीरे फेड कर जाएगा. यह फ्यूचर टेक्नोलॉजी स्टॉक मार्केट, सिक्योरिटी एजेंसी आदि के लिए काफी मददगार हो सकती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here