camera
निकॉन का यह कैमरा ब्लैक, रेड और ग्रे कलर में उपलब्ध है. यह 24.2 मेगापिक्सल का है. इसमें एक्सपीड 4 इमेज प्रोसेसिंग इंजन (इमेज चिप) लगी हुई है. इस चिप के कारण फोटो क्वालिटी काफी अच्छी आती है. खूबसूरत यादों को सहेजने के लिए यह एक बेहतर कैमरा है.
निकॉन ने अपना नया डी 5300 डीएसएलआर कैमरा लॉन्च कर दिया है. यह निकॉन का पहला डिजिटल एसएलआर कैमरा है. इस नये कैमरे में वायरलेस लैन और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ जीपीएस फंक्शन भी हैं. कैमरे के जरिये इंटरनेट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. निकॉन का यह कैमरा  भारत में ब्लैक, रेड और ग्रे कलर में उपलब्ध है. यह कैमरा 24.2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा, एक्सपीड 4 इमेज प्रोसेसिंग इंजन (इमेज चिप) लगी हुई है. इस नये इमेज चिप के कारण यह कैमरा काफी अच्छी फोटो क्वालिटी देता है. अपनी खूबसूरत यादों को ताजा रखने के लिए यह एक बढ़िया प्रोफेशनल कैमरा साबित हो सकता है. निकॉन के नये डीएसएलआर कैमरे की मदद से पूरी तरह से एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है. 1920-1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ यह बेहतरीन वीडियो क्वालिटी भी देता है. शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कैमरे में 9 स्पेशल इफेक्ट फीचर्स हैं, जिनकी मदद से वीडियो रिकॉर्डिंग और भी अच्छी तरह से की जा सकती है. फोटो खींच कर डिवाइस के जरिये तुरंत इसे ट्रांसफर भी किया जा सकता है. यानी फोटो खींचते ही बिना किसी झंझट के तुरंत इंटरनेट पर फोटोज डाली जा सकती हैं. इससे 9 अलग-अलग तरह के स्पेशल इफेक्ट यूजर्स को शानदार फोटो क्वालिटी देते हैं. साथ ही बेहतरीन वीडियो भी बनाए जा सकते हैं. इसमें 3.5 इंच की एससीडी डिस्प्ले स्क्रीन है. इसके अलावा, नये निकॉन कैमरे के साथ कई तरह के लेंस लगाए जा सकते हैं. इसकी कीमत है 54450 रुपये. इसके साथ 18-55 एमएम का लेंस लेने पर कीमत 59950 रुपये होगी और 18-140 एमएम का लेंस लेने पर कीमत 75950 रुपये हो जाएगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here