page-14...ambessadar
देश  की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हिन्दुस्तान मोटर्स अपनी लोकप्रिय कार अंबेस्डर के नए अवतार को पेश करने जा रही है. इस बार यह कंपनी अंबेस्डर के नए बीएस4 को पेश करेगी. इस नई अंबेस्डर में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता वाला बीएस4 डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि बीएस4 नॉर्म्स वाले महानगरों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
कंपनी ने अपनी इस नई बीएस4 नॉर्म्स वाली अंबेस्डर को कोलकाता के टैक्सी एसोसिएशन में पेश किया था. कंपनी को अपने इस नये बीएस4 नॉर्म्स अंबेस्डर से काफी उम्मीदें हैं. यहां यह बताना ज़रूरी है कि अंबेस्डर का 1.5 लीटर डीजल कार अभी तक ऐसे महानगरों से दूर था. यह कार जल्द ही भारतीय बाज़ारों में दिखने लगेगी. सूत्रों की मानें, तो कंपनी इस नई बीएस4 अंबेस्डर कार को देश के 1% मेट्रोपॉलिटन शहर में पेश करेगी. लेकिन कुछ महीनों पहले कुछ शहरों में बीएस3 कारों पर बैन लगा दिया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here