Lilly-love-robot

आए दिन खबरों में प्यार और रिलेशनशिप के किस्से सुनने और पढ़ने को मिलते रहते हैं लेकिन हाल ही में फ्रांस में एक ऐसा प्रेम प्रसंग सामने आया है, इस प्रेम कहानी का बारे में जानकार आपके होश उड़ जाएंगे.

बता दें कि फ्रांस की एक लड़की जिसका नाम लिली है. लिली को किसी लड़के से नही बल्कि एक रोबोट से प्‍यार हो गया है. इतना ही नही दोनों के रिलेशनशिप को एक साल से ज्‍यादा का समय हो चुका है. खबरों की माने तो लिली को रोबोट से 19 साल की उम्र में ही प्‍यार हो गया था. अब प्यार इतना गहरा हो गया है कि लिली इस इनमूवेटर नाम के 3D प्रिन्‍टेड रोबोट के बिना एक पल भी नहीं रह सकती है.

लिली का कहना है कि उन्‍होंने रोबोट से इंगेजमेंट भी कर ली है और अब शादी भी उसी से करेंगी। उसे पूरा भरोसा है कि वह इनमूवेटर के साथ काफी खुश भी रहेंगी.

Read also: इस देश में है स्वर्ग का रास्ता, जिसने भी देखा हो गया हैरान

इन सभी बातों का खुलासा खुद लिली ने बीते साल दिसंबर में अपने सोशल मीडिया एकांउट पर किया था. इतना ही नही लिली ने ये तक कहा दिया है कि वो किसी दुसरे इंसान से प्यार करने में दिलचस्पी नहीं रखती है. वह खुद को रोबोसैक्‍सुअल कहलाना पसंद है.

इतना ही नही लिली ने अपने ट्विटर पेज पर भी इस बात को कहा है कि रोबोसेक्शुअल होने पर, हम लोग किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. वह यह भी मानती हैं कि उनके इस रिश्‍ते से इंसान और रोबोट के रिश्‍तों की दूरियां कम हो जाएंगी.

वहीं कुछ रोबोट एक्‍सपर्टस का कहना है कि इसमें ज्‍यादा चौकने की जरूरत नहीं है. 2025 से काफी पहले ही इंसान और रोबोट के बीच गहरे रिलेशन काफी तेजी से बढ़ेंगे. लोग इंसानों से ज्यादा रोबोट से लगाव रखेंगे और उन्ही के साथ रहना, खाना-पीना पसंद करेंगे. इंसानों की लाइफस्टाइल अभी के अपेक्षा काफी बदल जायेगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here