आने वाले साल में योगी सरकार ने यूपी विधानसभा, विधानपरिषद समेत सभी सरकारी दफ्तरों एवं शिक्षण संस्थानों में एक तस्वीर को इन सभी जगहों पर लगाने का फैसला किया है. जी हां, इन सभी सरकारी जगहों पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने का फैसला किया है.

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी सरकार की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने की अधिसूचना जारी कर दिया गया है.

यूपी सरकार की ओर से जारी की गई इस अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालयों में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर तस्वीर लगाना अनिवार्य होगा. बता दें, कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने छह दिसंबर को सभी सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब की तस्वीर लगाने के निर्देश दिए थे.

ये भी पढ़ें: सावधान! सरकारी रिपोर्ट ने खोली पोल, ऑनलाइन सुविधा दे रहा है यूजर्स को धोखा

साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि जहां डॉ. भीम राम आंबेडकर का चित्र लगाया जाए, उसके नीचे उनकी जन्म और निर्वाण तिथि अनिवार्य रूप से अंकित की जाए. सीएम योगी ने लखनऊ में 6 दिसंबर को अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में उनकी तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाई जाने की बात कही थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here