yogi govt cancels akhilesh photo attached ration cards in up

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने अपने तेज़ तर्रार फैसलों से सभी को हिला दिया है. एक तरफ योगी सरकार में गो हत्या रोकने के लिए मुहीम सी चला दी गयी है तो वहीं दूसरी तरफ ‘एंटी रोमिओ स्क्वाड’ ने भी अब रफ़्तार पकड़ ले है इसी बीच एक और खबर आई है जो सभी को चौंका सकती है.

yogi-govt-cancels-akhilesh-photo-attached-ration-cards-in-up

ये बात आम है की जैसे ही सरकार बदलती है तो कुछ कुछ योजनाओं के नाम और उनपर लगी तस्वीरें भी बदल जाती है और ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है. दरअसल अखिलेश सरकार ने अपने शासनकाल में कुछ नये राशनकार्ड जारी किये थे जिनपर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर थी. अब खबर मिली है की योगी सरकार ने अखिलेश यादव की तस्वीर वाले इन राशन कार्डों को कैंसल करवा दिया है.

अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है की अखिलेश की तस्वीर वाले राशनकार्ड कब से निरस्त होंगे लेकिन जानकारी मिली है की इनको निरस्त करने के बाद नई सरकार इनकी जगह पर स्मार्ट राशनकार्ड जारी करेगी.

अखिलेश सरकार ने कुल 3 करोड़ 40 लाख अखिलेश की फोटो वाले राशन कार्ड छापे थे, जिसमें से 2 करोड़ 80 लाख बट चुके हैं। 60 लाख बाकी राशन कार्ड बटने थे जिस पर रोक लगा दी गई है। अब इनकी जगह पर नये स्मार्ट राशनकार्ड बनाये जायेंगे जिनमें कार्ड धारक से जुडी सभी जानकारियाँ मौजूद होंगी.

दरअसल, पिछले दिनों खाद्य विभाग के साथ योगी सरकार ने एक बैठक की थी। समिति की बैठक में एडीएम प्रशासन अजय कुमार अवस्थी ने इस प्रकार के नए राशन कार्ड के वितरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि ऐसे सभी राशन कार्ड जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र और संदेश हैं उनका वितरण नहीं किया जाएगा।

जो राशन कार्ड दे दिए गए हैं, उन्हें वापस लेकर नए कार्ड बांटे जाएंगे। तब तक के लिए कार्ड धारक को राशन डेमो कार्ड या पर्ची के माध्यम से दिया जाए। राशन कार्डों को वापस लेकर सरकार की ओर से लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे। ये स्मार्ट कार्ड बायोमैट्रिक प्रणाली पर आधारित होंगे। नया राशन कार्ड-आधार कार्ड से लिंक होगा और इस पर बारकोड दिया जाएगा। स्मार्टकार्ड वाले राशन कार्ड में कोटे का लाभ उठाने वाले लोगों की कोड संख्या मोहल्ला, सीरियल नंबर समेत कई जानकारियां दी जाएंगी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here