yogi-government-new-order-for-university-professors-dress-code

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही ‘धाकड़’ फैसले लेने का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में सरकार ने अब महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए भी एक नया नियम लागू कर दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के महाविद्यालयों में शिक्षकों को ड्रेस कोड में आना होगा.

सरकार के इस फैसले से महाविद्यालयों के शिक्षक खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं तभी तो अब विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुफुक्टा) ने प्रदेश के सभी जिलों में कॉलेजों के पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र में संगठन के अगले निर्देश तक शासन का कोई भी फरमान न मानने का पत्र जारी किया है।

साथ ही नौ अप्रैल को कानपुर में आकस्मिक बैठक भी बुलाई गई है। बता दें कि कॉलेज में जींस-टी शर्ट पहनकर न आने, बायोमैट्रिक अटेंडेस लगाने सहित कई मामलों को लेकर बीते 30 मार्च को ही आदेश जारी किया गया था।

आदेश के अनुपालन में अग्रसेन पीजी कॉलेज में नई व्यवस्था लागू भी कर दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेजों के प्राचार्यों को परिसर की साफ-सफाई के साथ ही कई अहम बिंदुओं पर आदेश जारी किया था।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here