ten-secrets-of-adolf-hitlers-life

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : जर्मनी के तानाशाह ‘हिटलर’ को आज दुनियाभर में जाना जाता है. ‘हिटलर’ का पूरा नाम एडोल्फ हिटलर था. विश्व युद्ध के बाद जर्मनी में हिटलर के नेतृत्व में नाजी पार्टी की स्थापना हुई। जर्मनी के इतिहास में हिटलर का वही स्थान है जो फ्रांस में नेपोलियन बोनाबार्ट का, इटली में मुसोलनी का और तुर्की में मुस्तफा कमालपाशा का था।

वैसे तो हिटलर के बारे में आप कई बातें जानते होंगे लेकिन आज हम हिटलर के 10 ऐसे राज़ से पर्दा उठाने जा रहे हैं जिनसे आप आजतक अनजान थे.

हिटलर को नशे की बहुत बुरी लत थी. आलम यह था की हिटलर 80 प्रकार की नशीली दवाइयां लेता था जिसमें कोकीन भी शामिल था.

अगली स्लाइड में जानें हिटलर से जुड़े और भी राज़

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here