Yogi Adityanath

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश की सरकार की संरचना बने 16 दिन हो चुके हैं। आज उनकी पहली कैबिनेट बैठक हो रही है। जनता को बेसब्री से इस मीटिंग का इंतजार है क्योकि बीजेपी ने वादा किया था कि पहली मीटिंग में ही बड़े ऐलान किए जाएंगे। मंगलवार की मीटिंग से पहले योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के साथियों के साथ इसके ब्लू प्रिंट को लेकर चर्चा की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये बड़े फैसले किए जा सकते हैं।

  1. उत्तर प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ किसानों पर इस वक्त 86,000 करोड़ का फसली कर्ज है, योगी सरकार की कोशिश है कि इसमे से 60 हजार करोड़ का लोन एक झटके में खत्म कर दिया जाए।
  2. बूचड़खानों पर चल रही कार्रवाई को और सख्त करते हुए कड़ी सजा का प्रावधान भी किया जा सकता है।
  3. इस मीटिंग में प्रदेश को 24 घंटे बिजली देने के लिए एक योजना का भी ऐलान किया जा सकता है।
  4. किसानों को बिजली आपूर्ति पूरी करने के लिए ग्रामीण तबके के लिए बिजली की खास योजना की तैयारी कर रही है योगी सरकार।
  5. कुछ योजनाओं के नामों में भी बदलाव किए जा सकते हैं।
  6. पूर्वांचल को दिया जा सकता है अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का तोहफा। गाजीपुर में बनाया जा सकता है ये स्टेडियम
  7. परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए किया जा सकता है बड़ा ऐलान
  8. निजी स्कूलों में बढ़ती फीस पर लगाम लगाने के लिए भी योगी सरकार किसी कमेटी का गठन कर सकती है।
  9. गेहूं खरीद के लिए नीतिगत फैसला लेने की उम्मीद
  10. गन्ना किसानों की बकाया राशि को जल्दी निपटाने के लिए योगी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, अब किसानों को उनकी राशि सीधे उनके खाते में 14 दिनों में आ जाए। ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है।
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here