बड़े बड़े दावों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से जमकर लोक लुभावन वादें किए थे लेकिन सही मायने में सरकार ना तो जुर्म से प्रदेश को निजात दिला सकी है और ना ही चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त कर पाई है. ऐसे में योगी सरकार ने अब धर्म को विकास से जोड़ दिया है.

नया अयोध्या’ प्लान के तहत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में सरयू नदी के पास भगवान राम की एक विशाल मूर्ति बनाने की तैयारी कर रही है। ऐसा करने के पीछे योगी सरकार की दलील है कि इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. लेकिन अगर कुछ पीछे जाएं तो ये वही सरकार है जो अखिलेश सरकार और मायावती सरकार के दौरान जमकर सवाल उठाती थी और खुद अब वही कर रही है.

प्रदेश की जनता को अब ये समझ आ रहा है कि योगी सरकार प्रदेश का भला करने में असमर्थ है तभी तो स्वास्थय और जुर्म जैसे मुद्दों पर काम करने की बजाय मूर्तियों के निर्माण पर प्रदेश का पैसा खर्च करने पर उतारू है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह मूर्ति 100 मीटर ऊंची होगी. अब इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर इस प्रोजेक्ट की कीमत कितनी अधिक होगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here