Ravindra-Gaikwad-india

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया) । सत्ता की कुर्सी पर पहुंचने के बाद नेताओं के आचरण में बदमिजाजी का अनुपात बढ़ जाता है। ऐसा ही कुछ शिवसेना सांसद के साथ देखने को मिला। सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया कर्मचारी को चप्पलों से पीटने के बाद मीडिया में कहा कि हां मैंने उसे मारा और 25 बार चप्पल मारी। सांसद के इस व्यवहार के बाद एयर इंडिया ने सांसद को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

सवाल ये उठता है कि जो शिवसेना हर मुद्दे पर अपनी राय देती है वो अब तक इस ज्वलंत मुद्दें पर शांत कैसे हैं। सभी पार्टियों को राजनैतिक धर्म पढ़ाने वाली शिवसेना ने रवींद्र गायकवाड़ से सिर्फ जवाब तलब किया है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शिवसेना की चुप्पी खुद के ही आचरण पर सवाल उठा रही है। पाकिस्तान से लेकर गाय तक और धर्म से लेकर जात तक पर शिवसेना अपने साथी बीजेपी के साथ-साथ विरोधी दलों को खरी खोटी सुनाने में चूकती नहीं है।

अब जब खुद की पार्टी के सांसद पर सवाल उठे तो वो नियम और कायदे की कालीन पर खड़े होकर नैतिक कदम चलने की दुहाई दे रही है। सांसद खुले आम कह रहा उसने एक-दो नहीं बल्कि एयर इंडिया के कर्मचारी के सिर पर 25 चप्पले बरसाईं। वो भी इसलिए क्योकि कर्मचारी ने सांसद को धमकी दी, कि उसके आचरण की शिकायत मोदी से कर देगा।

एयर इंडिया ने दर्ज कराई  FIR

एयर इंडिया ने सांसद के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है। जिसके बाद सासंद पर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने अपने सांसद से जवाब तलब किया है। सांसद के इस  दुर्व्यवहार पर एयर इंडिया आगे भी कार्रवाई के विचार में है।

भविष्य के लिए नो फ्लाई लिस्ट

एयर इंडिया एक सूची तैयार कर रही है जिसे नो फ्लाई लिस्ट का नाम दिया गया है। इसमे यात्रियों के आचरण के हिसाब से उन्हे रेटिंग दी जाएगी और अगर उनका व्यवहार फ्लाइट में कभी खराब रहा है तो उन्हे टिकट नहीं दिया जाएगा।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here