मुंबई : महाराष्ट्र के अमरावती परतवाड़ा इलाके की सड़कों पर तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर कार अचानक रुक गयी। ड्राइवर ने तमाम तरीके से गाडी को स्टार्ट करने की पूरी कोशिश की लेकिन कार स्टार्ट होने का नाम नहीं ले रहा था। बीच सड़क पर अचानक गाडी रुकने से ट्रैफिक हो गया और मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था की आखिर कार को हुआ क्या है। तभी ड्राइवर ने कार के पीछे जाकर जब साइलेंसर की जांच की तो वो भी सन्न रह गया।
ड्राइवर ने देखा की, कार के पिछले हिस्से में झांक कर देखा तो उसे एग्जास्ट पाइप में कुछ डंडे सा दिख रहा था। डाइवर ने जब निकालने की कोशिश की वो और अंदर घुसता चला जा रहा था. तब जाकर ये बात समझ आई जिसे वो डंडा समझ रहा था दरअसल वो सांप था। उसने जैसे ही सांप की पूंछ को टच किया वह पाइप में अंदर घुस गया।

किसी तरह खुद ड्राइवर ने उस सांप को बहार निकला. ड्राइवर के मुताबिक, सांप की लम्बाई तकरीबन 6 फीट थी। उसे पकड़ने के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम को सौंप दिया गया।
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here