मिर्जापुर के बाद उत्तर प्रदेश के बलिया के एक स्कूल में बच्चों से भेदभाव करने का मामला सामने आया है. जहां स्कूल में पढ़ रहे मुस्लिम बच्चों को थाली की जगह पत्तों पर खाना परोसने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना से शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम मचा हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा वीडियो तकरीबन तीन हप्ते पुराना है. घटना बलिया के कि ऊभांव थाना क्षेत्र के स्थित चौकिया के प्राथमिक विद्यालय की है. जहां मिड डे मील देने के दौरान पर्याप्त मात्रा में थालियां मौजूद होने के बावजूद स्कूल में पड़ रहे मुस्लिम बच्चों को पत्तों पर खाना परोसा गया. हालाकिं खंड शिक्षाधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि बच्चों ने मन मुताबिक पत्ते पर खाना खाया.

मुस्लिम बच्चो को बनाया अछूत स्कूल प्रिन्सिपल देता है पत्तो मे खाना _

Posted by DrTariq Azeem on Monday, 26 August 2019

खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि वीडियो में बच्चों के साथ भेदभाव की बार पूरी तरह से गलत है. उनका कहना है कि स्कूल में अल्पसंख्यक समुदाय के 35 बच्चे पढ़ते हैं. जिनमें से कुछ मिड डे मील के लिए घर से थाली लेकर आते हैं. लेकिन उस दिन दो बच्चे जिनमें से एक मुस्लिम और एक हिंदू छात्र शामिल थे वे थाली लेकर नहीं आये थे. ऐसे में जब बाकी सभी बच्चों के मिड डे मील दिया जा रहा था तब अध्यापकों ने उन्हें स्कूल में मौजूद थाली में खाना खाने को कहा, लेकिन उन बच्चों ने मना कर दिया और पत्ते पर खाना खाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो वहीं खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जांच जिलाधिकारी को सौंप दी है.

आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के स्कूल का वीडियो सामने आया था जहां मिड डे मील के नाम पर बच्चों को नमक रोटी परोसा जा रहा था. जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था.

Adv from Sponsors

Comments are closed.