up-cm-yogi-adityanath-visit-lko-hospital-to-meet rape and acid acttack girl

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : ट्रेन में रायबरेली से लखनऊ आते वक्त गैंगरेप पीड़ित पर एसिड फेंकने की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में पीड़िता बुरी तरह से झुलस गयी जिसके बाद उसे लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मौके पर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह अस्पताल का दौरा किया और पीड़िता से मुलाकात की।

शुक्रवार को सीएम आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी केजीएमयू के गांधी वार्ड पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने गैंगरेप पीड़िता का की स्थिति का जायजा लेने के बाद उसे एक लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की। इस मौके पर आदित्यनाथ ने पीड़ित लड़की के पूरे परिवार की सुरक्षा के आदेश भी दिए हैं साथ ही उसका पूरा इलाज मुफ्त में कराया जायेगा.

गैंगरेप पीडि़ता पर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एसएसपी लखनऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को रायबरेली के ऊंचाहार से गिरफ्तार कर लिया गया है.

जब से योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया है तभी से वो बखूबी अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ थानों और सरकारी दफ्तरों में जाकर साफ़ सफाई और काम का भी मुआयना कर रहे हैं इसके अलावा योगी ने महिला सुरक्षा के क्षेत्र में ‘एंटी रोमियो स्क्वाड का भी गठन’ कर दिया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here