प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2019 का परिणाम आज जारी होगा। प्रयागराज मुख्यालय पर प्रभारी शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय व बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव दोपहर 12.30 बजे परिणाम घोषित करेंगी। बीते वर्ष की तरह ही दोनों रिजल्ट जारी होंगे। इस वर्ष 51 लाख 54 हजार परीक्षार्थियों का परिणाम आना है।

 

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए 58 लाख छह हजार 922 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाईस्कूल के लिए 31 लाख 79 हजार 347 व इंटर के लिए 26 लाख 27 हजार 575 परीक्षार्थी थे। परीक्षा के दौरान करीब छह लाख 52 हजार 881 परीक्षार्थियों ने इम्तिहान छोड़ दिया था।

 

ऐसे में 51 लाख 54 हजार 41 परीक्षार्थियों की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं। परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चली थी। दोनों रिजल्ट यानी हाईस्कूल तथा इंटर के परिणाम भी इस बार भी एक साथ जारी होंगे। बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 1 लाख 24 हजार 796 परीक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी थी। इनमें 79064 हाईस्कूल की कापियों के मूल्यांकन जबकि 45732 परीक्षक इंटरमीडिएट की कापियों के मुल्यांकन में जुटे थे।

 

रिजल्ट जारी होने पर छात्र उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट
upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख पाएंगे। छात्रों को कल अपने यूपी बोर्ड परिणाम देखने के लिए अपने परीक्षा रोल नंबर की आवश्यकता होगी।

सबसे अहम बात यह कि इस बार की परीक्षा नए पाठ्यक्रम व बदली परीक्षा प्रणाली के तहत हुई है। परीक्षार्थी व अभिभावक बेहतर रिजल्ट को लेकर आशान्वित हैं। अब बोर्ड कल इसका पटाक्षेप करेगा। परिणाम जारी होने के मौके पर प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, गोरखपुर, मेरठ क्षेत्रीय कार्यालयों के अफसर व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। बीते वर्ष रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी हुआ था। बीते वर्ष हाईस्कूल में 75.16 व इंटर में 72.43 प्रतिशत पास हुए थे।

Adv from Sponsors