महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को दो ट्रकों के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य जख्मी हो गए। ग्रामीण नियंत्रण कक्ष के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एक धार्मिक समारोह के लिए नासिक से केदराय जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य भारी वाहन से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि यह हादसा मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक होटल के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रक में सवार पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, इसी गाड़ी में सवार कुछ महिलाओं और बच्चों समेत 28 अन्य जख्मी हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों को नासिक के पिम्पलगांव बसवंत शहर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बीड में ट्रक और कार की टक्कर में तीन की मौत

वहीं महाराष्ट्र के बीड में सोलपुर धुले हाईवे पर एक कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हैं जीने ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Adv from Sponsors