पटना: तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। तेजप्रताप की ओर से नरमी के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। ऐश्वर्या की ओर से तो बस खामोशी है। लेकिन जैसे ही फैमिली कोर्ट में इस तलाक प्रकरण पर कल सुनवाई हुई यह मसला फिर चर्चा में आ गया। हालांकि यह पूरी तरह से पारिवारिक मामला है लेकिन राजद खेमे को लगता है कि आगामी चुनावों में विरोधी इस मसले को उठा सकते हैं। कह सकते हैं कि जब घर की नहीं संभल रहा तो देश और राज्य क्या संभालेंगे। इसलिए कोशिश है कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाए।

सुनवाई के दौरान कोर्ट में न तेज प्रताप पहुंचे और न उनकी पत्नी ऐश्वर्या। जानकारी के मुताबिक दोनों की ओर से पक्ष रखने के लिए उनके वकील कोर्ट में पहुंचे थे। अब मामले में अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी। सुनवाई के बाद तेज के अधिवक्ता यशवंत कुमार सिन्हा कमरे से बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया को कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। तेज प्रताप की ओर से बहस में भाग लेने आए दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमित खेमका ने भी बहस के बाद कुछ भी बताने से साफ इंकार किया। सुनवाई बंद कमरे में की गई। सूत्र बताते हैं कि अगली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने प्रयास किया जाएगा ताकि परिवार में बिखराव ना हो।

विदित हो कि ऐसे मामलों को कोर्ट मध्यस्थता केंद्र में भेज रहा है।

Adv from Sponsors