take-bath-and-scent-before-meeting-cm-yogi-officials-edict-to-mushar-bastis

नई दिल्ली : कुशीनगर के मैनपुर कोट गांव की मुसहर बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ दौरा करने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही बस्ती वालों को अजीबो-गरीब सुनाया गया है. दरअसल मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी में लगे अधिकारियों ने बस्ती के लोगों से कहा है कि मुख्यमंत्री से मिलने से पहले आप सभी लोग अच्छी तरह से नहा धोकर, पाउडर सेंट डालकर ही आएं.

दरअसल 25 मई को इस बस्ती से एन्सेफलाइटिस का टीकाकरण अभियान शुरू करना था। इससे पहले अधिकारी इस बस्ती का मुआयना करने पहुंचे। अंग्रेजी अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक अधिकारियों ने बस्ती वालों को साबुन, शैंपू और सेंट बांटे। साथ ही कहा कि सीएम से मिलने से पहले आप लोग साबुन-शैंपू से नहाएं और पाउडर-सेंट लगाकर अच्छी तरह तैयार होकर आएं।

अखबार को यह जानकारी मुसहर समुदाय के बुज़ुर्ग व्यक्ति ने दी है जिसके अनुसार अधिकारियों ने बस्ती के लोगों को साबुन, शैंपू और सेंट दिया और कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने से पहले इनसे नहा लेना और सेंट लगा लेना।

गांव के लोगों से यह भी कहा गया है कि वो लोग अपने घर के चबूतरों को साफ कर लें. अब इस तरह की खबर के प्रकाश में आने के बाद एक बार फिर से योगी सरकार के कामकाज पर सवाल उठने लगे है. इसके अलावा बस्ती के लोगों ने यह जानकारी भी दी है कि मुख्यमंत्री के दौरे से ठीक पहले गाँव में शौचालय भी बनवाए गये हैं लेकिन सवाल इस बात का उठता है की आखिर कब तक सरकार विकास के नाम पर महज खानापूर्ति करती रहेगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here