hijbul-commander-died-in-an-ancounter-with-security-force

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने टॉप हिज्बुल कमांडर सबज़ार अहमद भट्ट को मार गिराया है. आतंकियों ने शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया था, जिसके बाद से सेना ने इलाके में घेराबंदी कर रखी है.

सेना ने अपने बयान में बताया कि त्राल के साइमू में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है. दो आतंकी मार गिराए गए, जबकि एक अब भी छुपा हुआ है. इस घटना में सुरक्षा बल के किसी जवान के हताहत होने के कोई खबर नहीं है.

सबजार भी बुरहान की तरह ही दक्षिणी कश्मीर के त्राल का निवासी था. सबजार और बुरहान दोस्त थे और जब साल 2015 में बुरहान के भाई की मौत हुई तब वह हिज्बुल में शामिल हुआ था. कश्मीर घाटी में चरमपंथी प्रोपगैंडा के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल के पीछे सबजार का दिमाग माना जाता है.

सेना से मुठभेड़ में बुरहान वानी की मौत के बाद दक्षिण कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन की कमान संभालने वाले सबज़ार सहित तीन आतंकवादी त्राल के सेमोह गांव में एक घर के अंदर छिपे थे. इलाके में सेना का अभियान अब भी जारी है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here