suresh-kalmadi-chautala-ioaभारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए ने कुछ समय पहले सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को आईओए का आजीवन अध्यक्ष नियुक्त किया था., इस फैसले की काफी भर्त्सना हुई थी. अब, आईओए ने अपने फैसले को पलट दिया है. इसका अर्थ हुआ कि अब सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला आईओए आजीवन अध्यक्ष नहीं रहेंगे.

आईओए के अध्यक्ष एन.रामचंद्रन ने कहा कि अभय चौटाला और सुरेश कलमाड़ी को आजीवन अध्यक्ष के रूप में ना चुने जाने का फैसला चेन्नई के सालाना आम बैठक में लिया गया है. अभय सिंह चौटाला दिसंबर 2012 से फरवरी 2014 तक आईओए अध्यक्ष रहे हैं.

उस समय इंटरनेशनल ओलंपिक समिति ने चुनावों में आईओए को निलंबित कर दिया था. इसकी वजह ये थी कि उन्होंने चुनाव में ऐसे उम्मीदवार उतारे थे जिनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल थे. आईओए अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव को आईओसी ने रद्द कर दिया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here