shiv sena attack on bjp

गुजरात चुनाव के नतीजे आने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है, साथ ही राजनीतिक पार्टियों में भी इसकी चर्चा ज़ोरों पर है. बता दें गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत हुई है ऐसे में पार्टी में ख़ुशी का माहौल है. लेकिन परिणाम आने के बाद शिवसेना ने अपनी सहयोगी भाजपा पर तीखा हमला बोला है. शिवसेना ने कहा कि ‘गुजरात मॉडल हिल गया है’ और राज्य के चुनावी नतीजे तानाशाही शासन में यकीन रखने वालों के लिए ‘खतरे की घंटी’ है.

शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे गए एक संपादकीय में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को ‘बंदर’ कहकर उनका मजाक उड़ाया गया, लेकिन ‘इन बंदरों ने शेर को तमाचा जड़ दिया’.

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद शिवसेना ने यह हमला किया है. भाजपा को इस बार 99 सीट मिली, जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 115 सीट मिली थी. कांग्रेस को पिछली बार 61 सीट मिली थी, जबकि इस बार 77 सीटें हासिल कर पार्टी ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया. शिवसेना ने कहा कि भाजपा किसी तरह चुनावी परीक्षा पास करने में सफल हुई है, लेकिन दिखा ऐसे रही है जैसे उसे बहुत अच्छे नंबर मिले हों.

संपादकीय में कहा गया कि भाजपा ने गुजरात और हिमाचल में जीत जरूर हासिल की, लेकिन कांग्रेस भी हारी नहीं है. शिवसेना ने कहा, ‘कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा नहीं हो सका.’ पार्टी ने कहा कि गुजरात के चुनावी नतीजे ‘तानाशाही शासन में यकीन रखने वालों के लिए खतरे की घंटी है.’

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here