आज दिनांक 28.01.2022 को शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में अंग्रेजी विभाग आइक्यूएसी और वर्ल्ड बैंक के तत्वाधान में जेंडर स्टडीज: पास्ट एंड प्रेजेंट विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य के आदेशानुसार महाविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी इंचार्ज डॉ एके पांडे,वर्ल्ड बैंक प्रभारी व राजनीति शास्त्र के एच ओ डी डॉ अनुराधा जैन, आइक्यूएसी के प्रभारी डॉक्टर सुचिता तिवारी मैडम जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रज्ञा द्विवेदी, डॉ राजनिधि , डॉ किरण सिंह और डॉक्टर के पी मिस्र के द्वारा मां सरस्वती के श्री चरणों में दीपक जलाकर और कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ विनोद मिश्र के द्वारा स्वस्तिवाचन से हुई! कार्यक्रम के कन्वीनर डॉक्टर विनोद मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का परिचय,उद्देश्य वा डॉ एके पांडे के मुख्य उद्बोधन से कार्यक्रम आगे बढ़ा! की नोट स्पीकर के रूप में संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक व एच ओ डी ने जेंडर स्टडीज के विषय में विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन किया और जेंडर स्टडीज के पास्ट से लेकर मॉडर्न समय में विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में गोरखपुर विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर संजीव कुमार विश्वकर्मा ने जेंडर स्टडीज पर प्रगमेटिक और प्रैक्टिकल मुद्दों पर गहन अध्ययन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए! की नोट स्पीकर की बातों को डॉक्टर प्रज्ञा द्विवेदी के द्वारा summarised कर उनका धन्यवाद दिया गया, गयाज्ञातव्य है कि इस वेबीनार मैं लगभग चार सौ छात्राएं ऑफलाइन महाविद्यालय के प्रियदर्शनी सभागार में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दी साथ ही लगभग गूगल मीट के जरिए अधिकाधिक संख्या में पार्टिसिपेंट ने इस राष्ट्रीय वेबीनार मैं अपनी उपस्थिति बड़े ध्यान पूर्वक दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जितेंद्र शुक्ला, डॉ अभिषेस सिंह, डॉक्टर शिव शंकर साकेत श्रीमती रत्नेश्वरी केसरी, प्रिया व अन्य कई लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में अंग्रेजी विभाग केश्रीमती सावित्री पांडे के द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया!

Adv from Sponsors