सलमान खान की फिल्म भारत 2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। सलमान खान फैक्टर होने के अलावा फिल्म की जबरदस्त स्टार कास्ट के चलते फैंस भी काफी उत्साहित थे। इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान के अलावा बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर्स दे चुकी दिशा पाटनी, तब्बू, शानदार कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को कास्ट किया गया था। लेकिन अचानक प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म से ऐन वक्त पर हटने का फैसला ले लिया था और इस घटना के बाद ही सलमान और प्रियंका के बीच तनाव की खबरें आईं थी।

प्रियंका के इस अचानक एक्ज़िट के चलते सलमान काफी नाराज़ भी हुए थे। हालांकि प्रियंका की जगह जल्द ही कैटरीना की इस फिल्म में एंट्री हुई और फिल्म की शूटिंग अपने तय समय पर पूरी भी हो गई।

अब पहली बार इस पूरे मामले पर भारत का निर्देशक अली अब्बास ज़फर का बयान आया है। प्रियंका चोपड़ा जोनास के फिल्म ‘‘भारत’’ से बाहर निकलने पर उनके प्रशंसक निराश हुए लेकिन फिल्मकार अली अब्बास जफर का कहना है कि, वह प्रियंका के फैसले को समझते हैं और उनके साथ उनका करीबी नाता है।

फिल्म में शुरूआत में सलमान खान के साथ प्रियंका की जोड़ी थी लेकिन अमेरिकी गायक निक जोनास के साथ उनकी शादी की तारीख से फिल्म की तारीखों का टकराव हो रहा था।

अली ने कहा, ‘‘कोई दबाव नहीं था। जब ऐसा हुआ मेरे मन में कुछ नहीं था। सलमान के साथ काम करके मेरे साथ जो अच्छी चीज हुई वह यह कि जो दबाव वह मुझे देते थे उसका सामना मैं बहुत अच्छे तरीके से करने लगा।’’

अली अब्बास ज़फर ने कहा कि तारीख में बदलाव करना बहुत कठिन था क्योंकि ‘भारत’ इस साल रिलीज होने वाली थी । अली ने कहा कि प्रियंका के फिल्म से निकलने से उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा। दोनों ने पहले ‘गुंडे’ में काम किया था ।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रियंका इसे अच्छी तरह समझती हैं और हम उन्हें समझते हैं। हमने सोचा किसी अन्य फिल्म में हम साथ काम करेंगे। सब बहुत खुश थे। प्रियंका और मैं अब भी बहुत करीबी दोस्त हैं। हम अक्सर मैसेज भेजते हैं, बात करते हैं।’’

प्रियंका की जगह फिल्म में कैटरीना कैफ ने ली। अली के निर्देशन में कैटरीना ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में काम कर चुकी हैं ।

Adv from Sponsors