अयोध्या में भव्य धर्म सभा की बैठक के उपरान्त अब आरएसएस राम मंदिर निर्माण को और अधिक धार देती हुई दिख रही है क्योंकि अब इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ झंडेवालान मंदिर से संकल्प रथ यात्रा का आगाज करने जा रही है.

बता दें कि इस रथ यात्रा का आगाज1 दिसंबर सुबह 11 बजे झंडेवालान मंदिर से शुरु होगा और इसके साथ ही ये यात्रा 11 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा. इसी बीच राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की ये योजना है कि इस पूरी यात्रा के दौरान ये पूरी दिल्ली का भ्रमण करेगी.

बताया ये भी जा रहा है कि इस यात्रा के जरिए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के अनेकों आला नेता इस संकल्प यात्रा में शिरकत करने जा रहे हैं. बता दें कि इस पूरी यात्रा की जिम्मेदारी आरएसएस के संघचालक कुलभूषण आहुजा को सौंपी गई है.

वहीं, कुछ खेमा ऐसा भी है जो इस यात्रा को राम मंदिर के निर्माण के जरिए के तौर पर देख रहा है. हालांकि, इससे पहले भी विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाबत भव्य धर्म सभा की बैठक का आयोजन किया था.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राम मंदिर को लेकर मुक आंदोलन देखने को मिलता जा रहा है. हालांकि, कई बार ऐसे कई मौके आए जब ये मूक आंदोलन अपने काबू से बाहर चला गया और तो और बड़ी-बड़ी जनसैलाबों को भी अपनी को ओर आकर्षित कर गया.

इतना ही नहीं, बीते दिनों तो इस मसले को लेकर राम मंदिर के पक्षकारों ने केंद्र सरकार से मंदिर निर्माण हेतु अध्यादेश या कानून लाने के द्वारा करने की बात कही थी.

इसी क्रम में तो मनोज सिन्हा ने तो यहां तक कह दिया था कि हम संसद की आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान राम मंदिर को लेकर संसद में विधेयक पेश करेंगे तब देखेंगे कि कौन राम मंदिर के पक्ष में खड़ा होता है और कौन इसके विरोध में खड़ा होता है.

वहीं, दूसरी तरफ ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और कोर्ट ने अभी तक सुनवाई को कोई तय तारीख तय नही की है. जिसको लेकर कई बार मंदिर निर्माण के पक्ष में लोग लामबंद दिखे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here