roza iftaar program in central jail bhopal

नई दिल्ली, (चौथी दुनिया ब्यूरो) : सेन्ट्रल जेल भोपाल में बीती शाम नेशनल स्टूडेन्ट्स प्रोटक्शन राईट्स की तरफ से रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एक दस्तरख़्वान पर बैठकर हिंदू- मुस्लिम कैदियों ने एक साथ रोजा खोला. इस कार्यक्रम के दौरान  NSPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर अल्वी भी मौजूद रहे और कैदियों के साथ इफ्तारी की.

इस कार्यक्रम के दौरान कैदियों को सुधरने और अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कैदियों ने भी संकल्प लिया कि वो एक अच्छा इन्सान बनेंगे और अमन और शान्ति की राह पर चलेंगे. इस मौके पर सेंट्रल जेल भोपाल के अधीशक श्री दिनेश नार्गवे जी एवं समस्त वरिष्ट अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष रुप से उपस्थित रहें |

गौरतलब है कि पिछले कई वर्षो से आमिर अल्वी एवं उनके साथी सेंट्रल जेल में सामूहिक रोजा अफ्तार का कार्यक्रम आयोजित कर सांप्रदायिक सोहार्द की अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं | कार्यक्रम का संचालन अज़ीज कुरेशी ने किया | कार्यक्रम के अंत में अपने गुनाहों से माफी मांगते हुए दुआ मांगी तो कई आँखें नम हो गई कार्यक्रम मे अज़ीज़ कुरेशी जी, आमिर बर्फ शोएब अली, इस्माईल ख़ुरशीद, शावर खान,एडवोकेट असलम खान, समीर पहलवान, ताहिर खान मौजूद रहे़ साथ ही पत्रकार ज़ीशान मुजीब एवं आशीष नामदेव भी उपस्थित रहें|

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here