Video

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसिया भी इस बात से परेशान थी कि आखिर किस वजह से आतंकियों के ठिकानों तक भारतीय गोलियां खुल रही है। इन आतंकियों के मारे जाने पर तालिबान-ए-कश्मीर के लीडर मूसा ने खुलासा किया है। मूसा ने एक वीडियो के जरिए कहा है कि भारतीय सेना ने पिछले 7 दिनों में जिन आतंकियों को मारा है उनमें से अधिकतर की जानकारी खुद उसने ही सेना को दी थी। मूसा का दावा है कि उसने हाल ही में भारतीय सेना के दो ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के जुनैद मट्टू और निसार अहमद जैसे आतंकियों के बारे में जानकारी दी थी।

मूसा संगठन के इस वीडियो में कहा गया है कि  हम साफ करना चाहते हैं कि जो भी हमारे और शरिया (इस्लामिक कानून) के बीच में आएगा हम उसका सिर कलम कर देंगे। अगर लोग हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हम इस तरह के एक्शन लेते रहेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले भी यही कहा जा रहा था कि हिज्बुल कमांडर सबज़ार भट्ट के बारे में भी मुसा ग्रुप ने ही जानकारी दी थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार भट्ट की मौत के बाद हिज्बुल मुजाहिद्दीन के बीच आपसी रंजिश-सी नजर आ रही है। ज़ाकिर मूसा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नेतृत्व के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

सबजार भट्ट के साथ सेना की मुठभेड़ के बाद भारतीय खुफिया एंजसियों ने इन बातों पर गौर भी किया। जिसमें मुजाहिद्दीनों में आपसी रंजिश की बात सामने आई है। बुरहान वानी के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले सबजार भट्ट के एनकाउंटर के बाद से ही हिज्बुल मुजाहिद्दीन में ऐसी बातें चल रही हैं कि क्या जाकिर मूसा ने सबजार भट्ट को धोखा दिया है? कहा जा रहा है कि हिज्बुल के आतंकियों को शक है कि जाकिर मूसा के किसी करीबी के निजी शख्स से ही सबजार की लोकेशन का जम्मू-कश्मीर पुलिस को पता लगा था, जिससे एनकाउंटर में पुलिस को मदद मिली। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

Video Souce: HT Media

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here