bihar

नई दिल्ली।  आरजेडी चीफ लालू यादव के ठिकानों पर छापेमारी के बाद बिहार की राजनीति में उठा पटक जारी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के 4 दिन का अल्टीमेटम पर आरजेडी ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव हमारे नेता हैं, और वो किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे’।

इससे पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की बैठक के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी पर फैसले के लिए आरजेडी को 4 दिन का अल्टीमेटम दिया।नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी नीति करप्शन बर्दाश्त करने की नहीं है। सियासी घमासान के बीच बीजेपी ने नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन देने का ऑफर दिया है।

जाहिर है कि सोमवार को लालू प्रसाद यादव के आवास पर आरजेडी ने बैठक बुलाई थी। जहां नेता उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के समर्थन में नजर आए और कहा कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर इस पूरे मामले का ठीकरा फोड़ दिया।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here