Jio-money

रिलायंस जियो ग्राहकों को कंपनी के तरफ से बड़ा झटका लगने वाला है. जी हां, कंपनी जल्द ही अपनी एक यूजफुल सर्विस बंद करने जा रही है. जिसके लिए जियो ने अपने ग्राहकों को अलर्ट भी कर दिया है. जियो ने डिजिटल मार्केट को ध्यान में रखते हुए जियो मनी मोबाइल वॉलेट की शुरुआत की थी जो अब 27 फरवरी के बाद बंद कर दी जाएगी. जियो मनी मोबाइल वॉलेट से अब पैसे ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा.

बता दें कि जियो ने इस खबर की जानकारी ग्राहकों को एसएमएस के जरिए दी है. कंपनी का कहना है कि 27 फरवरी से मोबाइल वॉलेट सर्विस बंद कर दी जाएगी. जिस वजह से ग्राहक पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे. रिलायंस जियो ने यह फैसला आरबीआई की गाइडलाइन के बाद लिया गया है.

ये भी पढ़ें: शॉकिंग: जो भी आप बोलते हैं उसे रिकॉर्ड कर लेता है Google, पढ़ें पूरी खबर

जियो मनी ने जो जानकारी दी है, उसमें आरबीआई की गाइडलाइन का हवाला दिया है. उसने कहा है कि गाइडलाइन के मुताबिक, मोबाइल वॉलेट से पैसा बैंक में ट्रांसफर करने की सुविधा को बंद किया जा रहा है. यह आदेश 27 फरवरी से लागू होगा. हालांकि, जियो ने कहा है कि अगर ग्राहक अपने पैसे इस तारीख से पहले ट्रांसफर कर लेते हैं तो उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. लेकिन, यह ट्रांसफर सिर्फ एक बार में करना होगा. ग्राहक 26 फरवरी तक पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, मर्चेंट्स के लिए यह सर्विस जारी रहेगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here