dooms day clock indicates life of world

आपने अक्सर ख़बरों में सुना होगा कि कुछ वैज्ञानिक धरती के अंत की भविष्यवाणी करते रहते हैं. धरती के अंत को लेकर की गयी किसी भी वैज्ञानिक की कोई भी भविष्यवाणी अभी टास्क सच साबित नहीं हुई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक ऐसी घड़ी मौजूद है जो दुनिया के अंत की जानकारी देती है.

जी हाँ दुनिया में ऐसी घड़ी मौजूद है जो धरती के अंत को लेकर जानकारी देती है. ऐसा कहा जाता है कि इस घड़ी में जब 12 बज जाएंगे तब ये धरती किसी भी वक्त समाप्त हो जाएगी. आपको बता दें कि यह घड़ी दुनिया में मौजूद तो है लेकिन यह कोई असली घड़ी नहीं बल्कि एक प्रतीकात्मक घड़ी है. इस घड़ी का निर्माण वज्ञानिको के एक संगठन ने किया है जिसका नाम है ‘दि बुलेटिन ऑफ़ दि एटोनमिक साइंटिस्ट’ है. इस संगठन में जाने माने खगोल वैज्ञानिक स्टीफेंस हॉकिन्स के अलावा 15 वैज्ञानिक और शामिल हैं.

Read Also: फलाइट में लड़की ने किया कुछ ऐसा, शर्म से पानी-पानी हो गये यात्री

वैज्ञानिकों का यही संगठन इस प्रतीकात्मक घड़ी को चलाने का काम करता है. इस घड़ी को मनुष्यों की गतिविधियों के मुताबिक़ चलाया जाता है. दरअसल यह घड़ी धरती पर होने वाले किसी युद्ध, आतंकवादी हमले या फिर किसी जैविक हमले की आशंका को बताती है. अगर किसी हमले या युद्ध की आशंका होती है तो इस घड़ी के समय को 12 बजे से कुछ कम पर सेट कर दिया जाता है, और ख़तरा कम होने पर इसे वापस पीछे कर दिया जाता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here