सरकार और आरबीआई का विवाद इस कदर उफान पर है कि सीएनएन 18 और टीवी नाउ के रिपोर्ट के  सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आरबीआई प्रमुख उर्जित पटेल कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं.

गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को वित्त मंत्री अरुण जेटली, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल वी आचार्य के उस बयान पर पर बरसे थें, जिसमें उन्होंने कहा था कि केन्द्रीय बैंक की स्वायत्तता की अनदेखी घातक हो सकती है.

विरल आचार्य के इस बयान के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ,आरबीआई के पदाधिकारियों पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि 2008 से लेकर 2014 तक आरबीआई ने धरले लोगों को कर्ज दिया, जिससे बैंक का एनपीए काफी बढ़ गया है.

जेटली के इस बयान को लेकर कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली का आरबीआई के अधिकारियों पर इस कदर बरसना गैर-जरूरी है, बल्कि आरबीआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सरकार को आगाह किया है कि वे आरबीआई को अधिक से अधिक स्वतंत्रता दें.

हालांकि अब आरबीआई को सरकार के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया है कि नौबत उर्जित पटेल के इस्तीफे तक आ चुकी है. मालूम हो कि बैंकों का एनपीए लगातार बढ़ रही है जो कि सरकार के लिए चिंता का सबब बन रहा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here