rajnath-says-if-necessary-we-can-also-kill-enemy

पाकिस्तान आए दिन भारतीय सीमा पर फायरिंग करता है जिसमें हर साल सैकड़ों जवान मारे जाते हैं. इसके जवाब में भारत की तरफ से भी कार्रवाई की जाती है लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान की तरफ से ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी को लेकर देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अपने पड़ोसी के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

दरअसल राजनाथ सिंह ने भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के एक दिवसीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए यह बात कही. पाकिस्तान का जिक्र किया और केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दुश्मन के घर में घुसकर भी मार सकते हैं. यह कोई पहला मौका नहीं है जब राजनाथ सिंह ने ऐसी बात कही है इससे पहले भी राजनाथ देश के दुश्मनों को सबक सिखाने की बात कह चुके हैं.

Read Also: मोदी राज में नीतीश के अच्छे दिन, सरकार ने दी जेड प्लस सुरक्षा

राजनाथ की बातों में कितना दम है यह अभी तक देश को दिखा नहीं है क्योंकि अगर देश का गृहमंत्री ऐसा बोल रहा है तो उसे ऐसा बोलने से पहले कर के दिखाना ज्यादा आवश्यक है क्योंकि आए दिन भारत की रक्षा करने वाले देश के पहरेदार दुश्मन की गोलिया खाकर शहीद हो रहे हैं तो फिर देश की सरकार किस बात का इंतज़ार कर रही है. आखिर कब तक हमारे देश के जवान दुश्मनों की गोलियों का शिकार बनते रहेंगे.

इस कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत की दुनिया में अब एक मजबूत देश के रूप में छवि बन चुकी है और हिंदुस्तान ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है कि वह सरहद के इस पार ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर उस पार भी घुसकर दुश्मन को मार सकता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here