सीबीआई ने अपने ही महकमे के दूसरे नंबर के शीर्ष अधिकारी विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत चार लोगों के खिलाफ रिश्वत लेकर मोईन कुरैशी को क्लीन देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसको लेकर सियासी जगत के लोग भी बयान देने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी के चहेते, गुजरात काँडर के अधिकारी और गोधरा कांड की एसआईटी जांच से प्रसिद्धि में आए आईपीए अधिकारी अब रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं. सीबीआई अब राजनीतिक बदला लेने का माध्यम बन चुकी है.

वहीं बीजेपी सांसद और वकील मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इसमें दो तरह के मामले है. एक डायरेक्टर का है और दूसरा स्पेशल डायरेक्टर का है, जनता को भरोसा कायम रखना चहिए, सरकार इस मामले को लेकर जवाब जरूर देगी.

राकेश अस्थाना सीबीआई में नंबर दो के अधिकारी है. आलोक वर्मा के बाद उनका ही नाम आता है. इसके साथ ही वे कई अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों की जांच कर चुके हैं. जिसमें अगस्टा वैस्टलैंड, चारा घोटाला औक गौधरा कांड जैसे अन्य मामलों है, लेकिन अस्थाना उस समय बेहद प्रकाश में आ गए थें जब वे गोधरा कांड की जांच कर रहे थें.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here