rahul gandhi reached raebareli after ntpc explosion

बुद्धवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली के एनटीपीसी प्लांट में बायलर फटने से भीषण आग लग गयी थी जिसमें अब तक दो दर्जन से ऊपर संख्या में लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे में 100 से ऊपर की संख्या में लोग बुरी तरह झुलस भी गये हैं. हादसे में घायल लोगों को रायबरेली के अलावा आस पास के जिलों में इलाज के लिए भेज दिया गया है ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज रायबरेली के जिला अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हाल-चाल लिया.

एनटीपीसी के 3 एजीएम संजीव शर्मा, प्रभात श्रीवास्तव और मिश्रीराम भी हादसे में घायल हुए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात दौरे को बीच में छोड़ हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए रायबरेली पहुंचे हैं.

रायबरेली पहुंचकर राहुल गांधी ने सबसे पहले पोस्टमार्टम हाउस का दौरा किया, इसके बाद वह सीधा जिला अस्पताल पहुंचे. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 3 लोगों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरपोर्ट भेजा जा रहा है. लखनऊ पुलिस ग्रीन कॉरिडोर बनाने का काम कर रही है, वहां से उन्हें सीधा दिल्ली रेफर किया जाएगा.

राहुल गांधी थोड़ी देर में NTPC पहुंचने वाले हैं, लेकिन उससे पहले मजदूरों ने गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया है. मजदूर लगातार NTPC मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. अधिकारियों को प्लांट के अंदर जाने से रोका गया है.

Read Also: ध्यान दें: ये हैं वो ट्रेनें जिनके 1 नवंबर से बदल जाएंगे समय और नंबर

रायबरेली में हुए इस भीषण हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. सभी को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा जो लोग घायल हुए हैं उन्हें 50 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं. आरके सिंह NTPC के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और हादसे का मुआयना करेंगे.

Read Also: विनोद वर्मा की गिरफ्तारी देश में एक नए तरह की इमरजेंसी का आगाज है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के लिये दो लाख रूपये, जबकि गंभीर रूप से घायलों के लिये 50,000 रूपये के मुआवजे का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार ने बताया, जिला प्रशासन ने 20 लोगों के मरने की पुष्टि की है. प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने कहा, गंभीर रूप से झुलसे 22 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है. 15 अन्य लोगों का रायबरेली के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here