presidential-polls-live-update-nda-ramnath-kovind-meira-kumar-pm-modi-bjp-congress

नई दिल्ली: देश के 14वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में इस बार बीजेपी से एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद हैं वहीँ दूसरी तरफ विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के नेता मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेताओं ने वोट डाल दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाल दिया है.

संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. संसद के दोनों सदनों में जहां सांसदों की वोटिंग की व्यवस्था की गई है, वहीं राज्य विधानसभाओं में वहां के निर्वाचित सदस्य वोट डालेंगे. 20 तारीख को परिणाम आएंगे.

Live Update:

-सपा के शिवपाल यादव भी कोविंद को समर्थन दे रहे हैं.

-असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी डाला वोट.

-डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने तमिलनाडु विधानसभा में वोट डाला.

-त्रिपुरा में टीएमसी के 6 विधायक कोविंद के पक्ष में वोट डालेंगे. ममता बनर्जी ने मीरा कुमार को समर्थन का ऐलान किया था.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है, जिसके अगले दिन यानी 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेंगे. इस चुनाव में रामनाथ कोविंद की जीत लगभग पक्की समझी जा रही है. चुनाव के दोनों ही दावेदार दलित समुदाय के हैं ऐसे में देश में दलितों को ले कर चल रही जंग पर विराम लग जाएगी.

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में हर सांसद के वोट का वैल्यू 708 है, जबकि विधायकों के वोटों का मूल्य उनके राज्यों की आबादी के अनुसार होगा, जैसे उत्तर प्रदेश के एक विधायक के वोट का वैल्यू 208, जबकि अरुणाचल जैसे कम आबादी वाले राज्य के विधायक के वोट का मूल्य 8 बैठता है. ऐसे में कोविंद को निर्वाचक मंडल के कुल 10,98,903 मतों में से 63 फीसदी से ज्यादा मत मिलने की संभावना है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here