लोकसभा चुनाव के पास आते- आते नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के बागपत में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिह ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला किया। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अजीत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को लगता है कि उनके अलावा और कोई काम ही नहीं करता है। इसके साथ ही उन्होंने रावण को मारने का भी जिक्र किया।

क्या बोले अजीत सिंह: रालोद के मुखिया ने पीएम मोदी पर तीखा वार करते हुए कहा कि ये भइया इतने होशियार और शातिर आदमी हैं कि अगर ये श्रीलंका चले जाते न तो लौट कर कहते कि रावण को मैंने ही मारा और उसका भी क्रेडिट ले लेते। क्योंकि देश में और किसी ने तो कुछ किया ही नहीं। गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी मई 2017 में श्रीलंका का दौरा कर चुके हैं।

किसान विरोधी नीतियों से परेशान हैं किसान: पीएम मोदी पर अजीत सिंह का वार यही नहीं थमा और इसके बाद उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कि किसान विरोधी नीतियों के चलते ही लोगों ने हाय हाय मोदी और बाय बाय मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए हैं। इसके बाद रालोद अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी कभी सच नहीं बोलते हैं। इसके साथ ही अजीत ने दावा किया कि क्षेत्र में किसानों को गन्ने का बकाा भुगतान नहीं किया गया है लेकिन सरकार चीनी मिल मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी।

योगी आदित्यनाथ को भी सिंह ने घेरा: अजीत सिंह ने पीएम मोदी के साथ ही यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ को घेरा और कहा कि योगी ने भी किसानों से वादा किया था कि 31 मार्च तक गन्ना किसानों को पैसा मिल जाएगा वरना चीनी मिल मालिक जेल में होंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

Adv from Sponsors