नई दिल्ली: देश की पहली इंजनरहित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली से बनारस तक इस ट्रेन में सफर करते नज़र आयेंगे.

कहा जा रहा है कि दिल्ली से वाराणसी के बीच अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को कानपुर और इलाहाबाद में 40 मिनट के लिए रोका जायेगा,जहां पीएम नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. वही बनारस पहुंचने पर भी पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.

देश की पहली बिना लोकोमोटिव वाली यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है.दिल्ली से वाराणसी के बीच ये ट्रेन सिर्फ स्टेशन कानपुर और इलाहाबाद इन दो स्टेशनों पर ही रुकेगी. लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई वंदे भारत एक्सप्रेस में मेट्रो ट्रेन की तरह ट्रेन के दोनों तरफ ड्राइवर के केबिन बनाये गए हैं. इसकी खासियत ये है कि ट्रेन से यात्रा कर रहे लोग भी ड्राइवर के केबिन के अंदर देख सकते हैं.

इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 12 कोच एसी सामान्य चेयर कार और दो कोच एग्जिक्यूटिव क्लास के होंगे। सामान्य चेयर कार में 78 सीटें होंगी, जबकि एग्जिक्युटिव क्लास में 52 सीटें होंगी. यह ट्रेन लगभग 30 साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी.

Adv from Sponsors