प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वारणसी के हल्दिया नैशनल वाटर-वे पर बने देश के मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्धाटन किया. इस उद्धाटन अवसर के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थें.

इसके साथ ही इस शुभ अवसर पर नरेंद्र मोदी ने मालवाहक जहाज के साथ कंटेनर अनलोडिगं की शुरुआत भी की. बता दें कि इस मालवाहक जहाज के निर्माण में कुल 206 करोड़ रुपए की लागत आई है. इसकी लंबाई 200 मीटर है और चोड़ाई 45 मीटर है.

सागरमाला प्रोजेक्ट से जु़ड़ेगा वारणसी …

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागरमाला प्रोजक्ट की शुभआरंभ किया था. बता दें इस सागरमाला परियोजना के तहत सरकार का ये मक्सद था कि वे एशिया के अन्य देशों के साथ अपने व्यापारिक संपर्क स्थापित कर सके.

अब इस कड़ी में पीएम मोदी ने इस मालवाहक का परियोजना का शुभआरंभ करके इस सागरमाला परियोजना को एक नई उर्जा प्रदान कर दी है. जिससे कहीं न कहीं अन्य देशों के साथ व्यापारिक संबंध स्थापित करने में सुगमता आ जाएगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here