PM-Modi

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। चीन सीमा के करीब ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे धौला-सादिया पुल को देश पीएम मोदी ने देश को समर्पित कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी और नितिन गडकरी ने पर सफर कर इसका जायजा किया।

जानिए देश के दो पूर्वोत्तर राज्यों (असम और अरुणाचल प्रदेश) को जोड़ने वाले ढोला-सादिया ब्रहपुत्र पुल की खास बातें

  • इस पुल की लंबाई 9.15 किमी है।
  • चीन की सीमा के नजदीक एरियल डिस्टेंस या हवाई दूरी 100 किमी से भी कम की हो जाती है।
  • अभी तक इस इलाके में नदी के आरपार सारे कारोबार नावों के जरिए ही होते रहे हैं।
  • तेजपुर के पास कलाईभोमोरा पुल के बाद ब्रह्मपुत्र पर अगले 375 किमी याली ढोला तक बीच में कोई दूसरा पुल नहीं है ।
  • जनता के आने-जाने और कारोबार के अलावा, इससे सेना की आवाजाही में भी बेहद सुविधा होगी।
  • इससे चीन सीमा तक के सफर में 4 घंटे की कटौती होगी।
  • इसे बनाने का काम 2011 में शुरू हुआ और इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 950 करोड़ की है।
  • ये पुल 182 खंभों पर टिका है।
  • पुल इतना मजबूत बनाया गया है कि 60 टन के मेन बैटल टैंक भी गुजर सकें
  • ये पुल ये भूकंप के झटके भी आसानी से झेल सकता है।
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here