कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात मिल गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कर दिया है। यह यूपी का तीसरा व सबसे लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट बनने से किसानों, दुकानदारों, उद्यमियों को लाभ मिलेगा।
इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी की तारीफ की। सीएम योगी ने कहा कि भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है। पीएम मोदी ने यूएन में कहा था कि दुनिया ने युद्ध दिया और भारत ने बुद्ध दिया। उसी मार्ग पर पीएम मोदी चल रहे हैं।

UP के तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

इससे पहले उन्होंने UP के तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुशीनगर का उद्घाटन किया। इस मौके पर PM ने कहा, ‘भारत बौद्ध धर्म की आस्था का केंद्र है। मुझे दोहरी खुशी है कि पूर्वांचल के प्रतिनिधि होने के नाते ये घड़ी पूरी हो रही है। भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है।’

PM मोदी ने कहा, अगले 3,4 सालों में कोशिश है कि 200 से अधिक एयरपोर्ट, हेलीपैड, सी-प्लेन की सर्विस चालू हो सके। कुशीनगर एयरपोर्ट बनने से किसान, पशुपालक, दुकानदार, श्रमिक सभी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। व्यापार के साथ टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलने जा रहा है, साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलने जा रहा है।’

और क्या बोले?

  • भगवान बुद्ध के सभी तीर्थ स्थल लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ सब इसी क्षेत्र के आसपास है। यही कारण है कि ये श्रद्धा का केंद्र बनने जा रहा है।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर, रेल, रोड सहित सभी का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम हो रहा है।
  • टूरिज्म के क्षेत्र मे नया पहलू जुड़ गया है। वैक्सीनेशन की तेज गति भारत की टूरिज्म को बढ़ावा दे रहा है, विदेशी टूरिस्ट भारत आ सकते हैं।
  • भारत के मध्यम वर्गीय अब ज्यादा से ज्यादा हवाई सेवा का लाभ लेने लगे हैं। लखनऊ वाराणसी कुशीनगर के बाद अब जेवर एयरपोर्ट पर भी तेजी से काम हो रहा है।
  • साथ ही अयोध्या, चित्रकूट, श्रावस्ती वगैरह में भी एयरपोर्ट के काम तेजी से जारी हैं।

श्रीलंका की पहली फ्लाइट ने किया लैंड

इससे पहले यहां श्रीलंका की पहली फ्लाइट ने एयरपोर्ट पर लैंड किया। फ्लाइट से श्रीलंका के खेल मंत्री नमल राजपक्षे के साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आया है। CM योगी ने सभी का स्वागत किया।

एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद PM कुशीनगर में महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर जाएंगे। मंदिर परिसर में 40 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। दर्शन के बाद श्रीलंका और भारतीय बौद्ध भिक्षुओं को चीवर दान देंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। वह बुद्ध के शांति संदेश के सहारे पूरी दुनिया को साधेंगे। उद्घाटन के दौरान श्रीलंका के मेहमानों का स्वागत पूर्वांचल के मशहूर काला नमक चावल से बने बुद्ध प्रसाद से किया जाएगा।

26 नवंबर से दिल्ली के लिए शुरू होगी चार फ्लाइट

नागरिक उड्‌डन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कुशीनगर से दिल्ली की हफ्ते में 4 फ्लाइट की सेवा 26 नवंबर से शुरू हो जाएगी, इसके बाद आर्थिक राजधानी मुंबई से भी सीधी उड़ान की व्यवस्था करवाई जाएगी। आज हमारे 54 करोड़ बौद्ध धर्म के भक्तों को ये कुशीनगर हवाईअड्डा समर्पित करने के लिए PM यहां उपस्थित हैं।

CM योगी ने कहा, आज हम सबके लिए महत्वपूर्ण दिन है, आज शरद पूर्णिमा के साथ आदिकवि महर्षि बाल्मीकि की जयंती है, साथ ही बौद्ध धर्म का धम्म दिवस है। आजादी के बाद से उपेक्षित पूर्वांचल को आज एक उपहार प्रधानमंत्री द्वारा मिल रहा है। पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में भगवान बुद्ध की स्थली रही है। प्रधानमंत्री जी ने यही बात यूएन में कही थी कि दुनिया ने युद्ध दिया हो, लेकिन भारत ने बुद्ध दिया है।

कुशीनगर 4 घंटे 50 मिनट रहेंगे PM
PM मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर करीब 1:15 बजे प्रधानमंत्री कुशीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के लिए एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। इसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी शामिल है। वह 2 बजे ही वापस चले जाएंगे। पहले उन्हें 4.15 बजे तक रुकना था, लेकिन बाद में उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

Adv from Sponsors