बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का थीम सॉन्ग लांच कर दिया है. 2014 लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ पार्टी की टैग लाइन होगी. इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, पीयूष गोयल सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की पहली थीम होगी ‘काम करने वाली सरकार, दूसरी ‘ईमानदार सरकार’ और तीसरी ‘बड़े फैसले लेने वाली सरकार’ ‘अबकी बार फिर मोदी सरकार’ हमारी टैग लाइन होगी. उन्होंने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, प्रधानमंत्री किसान योजना, काले धन के खिलाफ लड़ाई और सामाजिक योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी.


केंद्र की बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए अरुण जेटली ने कहा कि हम काम करने में यकीन रखतें हैं. हमने बीते पांच सालों में टैक्स नहीं बढ़ाया और बीजेपी सरकार ने मध्यम वर्ग को राहत पहुंचाने का काम किया है.

वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र को आड़े हाथों लेते हुए अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि केंद्र में मजबूत सरकार बने. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीते 72 सालों में कुछ नहीं किया.जबकि हमारी सरकार ने काफी काम किया है. कांग्रेस के घोषणापत्र पर हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कुछ नहीं है. साथ ही उनका कहना था कि यह देश की देश की जनता को तय करना है कि उन्हें मजबूत सरकार चाहिए या मजबूर सरकार.

Adv from Sponsors