ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक नाइट क्लब में गोलीबारी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच हुई झड़प गोलीबारी तक जा पहुंची. जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 2 की हालत गंम्भीर बनी हुई है. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक घटना प्रहरान के बाहरी इलाके में स्थित एक नाइट क्लब की है. जहां कुछ लोगों पर गोलियां बरसाई गईं. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. इस गोलीबारी में घायल हुए 3 लोगों की उम्र 29 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही  है,
जबकि चौथे शख्स की उम्र का पता नहीं सका है.

द एज न्यूजपेपर की रिपोर्ट में दवा किया गया है कि पुलिस  घटना को मोटर साइकिल गिरोह से जोड़कर भी रही है. हालांकि पुलिस ने इस वारदात में आतंकी संगठनों के शामिल होने से इनकार किया है लेकिन मामले की जाँच सभी पहलुओं को ध्यान  में रखकर की जा रही है. एक मोटर साइकिल गिरोह पर शक जताया गया है. जो इस घटना में शामिल हो सकता है.

वहीं इसके पहले भी बीते मार्च महीने में मेलबर्न में गोलीबारी के मामले सामने आये थे. 4 अलग अलग मामलों में 5 लोगों की मौत हो गई थी. जिनमे से दो घटनाएं गैंगवॉर से भी जुड़ी थीं.

गौरतलब है कि बीते साल  पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एक ही परिवार के सात लोग हत्या और खुदकुशी से जुड़े एक मामले में मारे गए थे. जो पोर्ट आर्थर हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में सबसे भयानक घटना मानी जाती है.  दरअसल साल 1996 में पोर्ट आर्थर में हुई गोलीबारी के एक मामले में 35 लोग मारे गए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने हथियारों से जुड़े कई कड़े कानून बनाए जिनका सख्ती से पालन भी किया जाता है.

Adv from Sponsors